Tere dil ke dar par 589

तेरे दिल के दर पर यीशु खटखटाता तेरे दिल के दर पर यीशु खटखटाताखोलो तुम दरवाज़ा वह है आना चाहता बनना चाहता है वह तेरा ही मेहमान अब,तेरा रंज-ओ-फिकर वह उठाना चाहता ख़ुशी अपनी देता होवे तू जलाली,रात दिन तेरे साथ ही वह है रहना चाहता नर्म आवाज़ से बोलता मुआ वास्ते तेरे,छोड़ो...

Teri shireen aawaz 208

TERI SHIREENAAWAZ 208 तेरी शीरीन आवाज़ मैं सुनता हूँ ख़ुदा तेरी शीरीन आवाज़ मैं सुनता हूँ ख़ुदाबुलाती पास उस चश्में के सलीब से जो बहाआता हूँ मसीह आता तेरे पासधोके साफ़ कर चश्में से सलीब से जो बहा आता कमजोर लाचार देख मेरी हालत कोनजासत से कर पाक़ ओ साफ़ कि एक भी दाग़ न...

Tera hun ai rabb 311

तेरा हूँ ऐ रब्ब सुनता तेरी बात तेरा हूँ ऐ रब्ब सुनता तेरी बातजो बताती तेरा प्यारमैं ईमान के साथ आता तेरे पासतेरा ही हूँ तलबग़ाररख तू मुझको मुझको ऐ मसीहजहाँ चश्मा क्रूस से ख़ासरख तू मुझको मुझको मुझको ऐ मसीहअपने ज़ख्मी पहलू पास मुझ को पाक़ कर अब कि मैं तेरा कामकरूँ दिल...

Tera pyaar hai mahan

तेरा प्यार है महान तेरा प्यार है महान, तेरा प्यार है जहाँ,मैं जो पहले मुर्दा था, तूने डाली मुझमें जान क्यों ना बोलूँ फिर मैं तेरी जय जयकारजय जयकार, जय जयकारतूने मेरे लिये क्या कुछ न किया मेरी सूरत बिगड़ी थी, मेरा दिल था खालीतूने सींचा ख़ून से, ताकि आये हरियाली आई जीवन...

Tu Yeshu hai mera 255

तू यीशु है मेरा मैं जानता ये बात तू यीशु है मेरा मैं जानता ये बात और खुशी से चलूँगा नित तेरे साथमैं दुनियाँ की दोस्ती को जानता नाचीज़ तू शाफ़ी है मेरा ऐ हर दिल अज़ीज़ पियार तू ने किया सो करता मैं भीगमज़दा तू हुआ और जान अपनी दीबचाने को मुझे गुनाह का मरीज़ तू शाफ़ी है...