Bhajta kyun nahin re man moorakh 610

भजता क्यों नहीं रे मन मूरख भजता क्यों नहीं रे मन मूरख, यीशु नाम सच्चा नाम भवसागर से है यदि तरना, दुख संकट से नहीं कुछ डरनापार करेगा जीवन नैया, यीशु नाम सच्चा नाम हीरों का यह हाट बना है चमक दमक का ठाठ बना हैसोच समझ के सौदा कर ले, यीशु नाम सच्चा नाम दुनियाँ में हैं...

Bolo jai milkar jai

बोलो जय मिलकर जय बोलो जय मिलकर जय बोलो जय येशु की जयबोलो जय मिलकर जय बोलो जय येशु की जयबोलो जय जय जय प्रेम तेरे की तेरे ये ही रीत मन में भर दे आपनी प्रीततेरे प्रेम के गाये गीत क्रूस पे अपना खून बहा मुझ पापी को दी शिफामन मेरे तू बोल सदा तेरी कुदरत की ये शान खुद ही दाता...

Betlehem se chhote shhr

बैतलहम से छोटे शहर में बैतलहम से छोटे शहर में, गूंजे ज़मी आसमां,मरियम का बेटा, यूसुफ दुलारा, यीशु है उसका नामसागर से गहरा, पर्वत से ऊँचा, लहरों सा है उसका प्यार पूरा हुआ तेरा वचन सच्चा हुआ नबियों का कथन मांगा जिसे हमारे लिये मानव बन आया इस दुनियां में शीतल हवाओं से...

Bachcho tare ki manind 652

बच्चो तारों की मानिन्द तुम चमको बच्चो तारों की मानिन्द तुम चमको प्रेम करो ऐ प्यारे बच्चो ताकि उसके नूर बनो जग अन्धेरा रौशनी चाहिये नूर अपना चमका दो दुआ मांगो प्यारे बच्चो ताकि उसके नूर बनो Bachcho taaron kee maanind tum chamko Bachcho taaron kee maanind tum chamko...