Yeh baat shirin hai Yeshu ki

यह बात शीरीन है यीशु की यह बात शीरीन है यीशु की, “ऐ थके मांदे, आ; और आके मेरे सीने पर तू तकिया कर सुस्ता;” मैं जल्दी गया, ख्वार, लाचार, सुस्त, मांदा और उदास, और मैं ने खुशी और आराम तब पाया उसके पास । यह बात शीरीन है यीश की, “देख, तुझ पियासे को मैं...

Yeshu tere dil ke dar par 175

यीशु तेरे दिल के दर पर यीशु तेरे दिल के दर परबड़ी मुद्दत से, खटखटाता, खटखटाता, तुझे दावत दे, क्या तू जल्दी उठकर अभी दर न खोलेगा ?क्या तू उसे अपने दिल के बाहर रखेगा ? गर तू अपने दिल को खोले, तो वह आवेगा; तेरे साथ वह खाके, पीके, बरकत बख्शेगागुनहगार, देख, मुद्दत हुई बन्द...

Yeshu naam ko apne sath len 221

यीशु नाम को अपने साथ ले यीशु नाम को अपने साथ लेऐ आज़ुर्दा और गमगीनउससे कामिल राहत होगीदिल को होवेगी तस्कीनमीठा नाम खुश-इल्हानबीच जमीन ओ बीच आसमान यीशु नाम को अपने साथ लेवही खास है मददगारजब तू इम्तिहान में होवेउसको दुआ में पुकार येशु नाम क्या ही प्याराउससे जान को है...

Yeshu majlis ke pyare 369

यीशु मजलिस के प्यारे यीशु मजलिस के प्यारे तू हमारे बीच में हो कर तू अपना रूह इनायत मजलिस के चरवाहे को अपनों के महबूब मसीहा और कलीसिया के सर अब तू अपने खास हुजूर से हमें तर यो ताजा कर तू जमात के पासबान को अपनी रूह से कर मामूर कि वह ऐसा वाज अब करे जैसा हम को हो जरूर हां...

Yeshu rah men sath le chlta 241

यीशु राह में साथ ले चलता यीशु राह में साथ ले चलता मुझको और क्या है जरूर उसका प्यार में बेहद पाता वह है राह में मेरा नूर मैं आसमानी ताक़त पाके रहूंगा नित ईमानदार जो कुछ खतरा मुझ पर आवे यीशु होगा मददगार यीशु राह में साथ ले चलता मेरी खबर लेता है हर तकलीफ को हल्की करता मन...

Yeshu ka naam hai shreshhth 672

यीशु का नाम है श्रेष्ठ और पवित्र यीशु का नाम है श्रेष्ठ और पवित्र जिससे होता है निस्तार इस नाम में है शक्ति है ईश प्रेम और भक्ति जपने से होता है सुधार है नाम हमको प्यारा है येशु हमारा सच्चा है वह तारणहार यीशु का नाम है उत्तम और मीठा जिसको है जपते गुनेहगार वह पाप को है...