Fir tere paas hum aate hain 4

फिर तेरे पास हम आते हैं फिर तेरे पास हम आते हैं खुदाया मदद दे कि करें तेरी बंदगी रुह और सच्चाई से ऐ बाप तू अपनी रूह उल कुद्दूस हमें इनायत कर और अपनी पाक मोहब्बत भी हमारे दिल में भर जो पाक कलाम से सुनते हैं सो दिल में रखें याद खैंच अपनी तरफ हर ख्याल और दिलों की मुराद...

Firishton ke geet beech aasman 105

फ़िरिश्तों के गीत बीच आसमान फ़िरिश्तों के गीत बीच आसमान क़दीमी से जो मशहूररात में सुनाया हो शादमान और खुशी से भरपूरख़ुदा की हो तमजीद और हो ज़मीन पर सुलह भीमुहब्बत हो इन्सानों में और हो सलामती देखा चरवाहों ने जलाल रौशन था खूब आसमानतारीक़ी हुई दूर तमाम और हुए वह...

Fir jee utha hai masih 127

फिर जी उठा है मसीह हल्लिलूयाह फिर जी उठा है मसीह हल्लिलूयाहदिन है खुशी का सरीह हल्लिलूयाहजो सलीब पर मुआ था हल्लिलूयाहज़िन्दा है और रहेगा हल्लिलूयाह क़बर का वह तोड़ के बन्द हल्लिलूयाहमौत पर हुआ फ़तहमन्द हल्लिलूयाहअब ख़ुदा के दाहिने हाथ हल्लिलूयाहबैठा है जलाल के साथ...