Fir tere paas hum aate hain 4

फिर तेरे पास हम आते हैं फिर तेरे पास हम आते हैं खुदाया मदद दे कि करें तेरी बंदगी रुह और सच्चाई से ऐ बाप तू अपनी रूह उल कुद्दूस हमें इनायत कर और अपनी पाक मोहब्बत भी हमारे दिल में भर जो पाक कलाम से सुनते हैं सो दिल में रखें याद खैंच अपनी तरफ हर ख्याल और दिलों की मुराद...

Firishton ke geeton se goonj gaya aasma

फ़िरिश्तों के गीतों से गूँज गया आसमाँ फ़िरिश्तों के गीतों से गूँज गया आसमाँअन्धेरी रात में रौशन हुआ आसमाँचरवाहों ने देखा ऐसा जलालरौशन हुआ था खूब आसमाँ पैदा हुआ है आज मसीहाजो दिलाए हमको नजातजिसकी राह देखते सबआया है वो आज की रात मुंजी हमारा ज़मी पे आयासुलह सलामती खुशी...

Firishton ke geet beech aasman 105

फ़िरिश्तों के गीत बीच आसमान फ़िरिश्तों के गीत बीच आसमान क़दीमी से जो मशहूररात में सुनाया हो शादमान और खुशी से भरपूरख़ुदा की हो तमजीद और हो ज़मीन पर सुलह भीमुहब्बत हो इन्सानों में और हो सलामती देखा चरवाहों ने जलाल रौशन था खूब आसमानतारीक़ी हुई दूर तमाम और हुए वह...

Firishte ga rahe hai teri azmat ke nagmen

फ़िरिश्ते गा रहे है तेरी अज़मत के नग्में फ़िरिश्ते गा रहे है तेरी अज़मत के नग्मेंज़मी पर रहने वालों को मुबारक हो ख़ुदा ने दे दिया है सभी कुछ अपना देखोज़मी पर रहने वालों को मुबारक हो उसी की हम्द होगी, फ़लक़ पर और ज़मी परझुकेंगी सारी क़ौमें उसी के दर पे आ करउसी का नाम...

Fir se vo aag barsa de

फिर से वो आग बरसा दे फिर से वो आग बरसा दे फिर से तूफाँन आने देतेरी महिमा से तेरी सामर्थ से फिर से तू अभीषेक कर देआ पवित्र आत्मा – 6 बहने दे उस हवा को छू ले हरेक दिल कोतेरा दर्शन हमें मिले, करते है प्रार्थना तुझसे तेरी महिमा से.. तू बदल दे मेरे मन को, दे आशीष इस जीवन...

Fir jee utha hai masih 127

फिर जी उठा है मसीह हल्लिलूयाह फिर जी उठा है मसीह हल्लिलूयाहदिन है खुशी का सरीह हल्लिलूयाहजो सलीब पर मुआ था हल्लिलूयाहज़िन्दा है और रहेगा हल्लिलूयाह क़बर का वह तोड़ के बन्द हल्लिलूयाहमौत पर हुआ फ़तहमन्द हल्लिलूयाहअब ख़ुदा के दाहिने हाथ हल्लिलूयाहबैठा है जलाल के साथ...