Jai Jai Naam Yeshu Naam

JAI JAI NAAM YESHU NAAM जय जय नाम येशु नाम जय जय नाम येशु नामगाऊं में सुबह ओ शाम – 6 बलहीन का सहारा,पापियों का दोस्त है तूयेशु तू है कितना प्यारशब्द न कैसे बताऊँ?जय जय नाम येशु नामगाऊं में सुबह ओ शाम तुझ में बना रहूँ तो,अमृत फल लाऊं मैंगाऊं तेरी जय सदा तो,तुझ सा बन...

Jay jay prabhu Yeshu ki

जय जय प्रभु यीशु की जय जय प्रभु यीशु की हम को बचाने आया जगत में उसकी स्तुति करो गाओ खुशी के गीत ऐ धरती ऐ आकाश आया मसीह जग में पाप का करने नाश ख़ून की वह धारा बहती सूली से जिसमें धुले सब पाप धो लो अब तुम अपने हृदय को उसमें रहे ना पाप ग्रहण करो तुम आज यीशु को प्रेम की...

Jab se pyara Yeshu aaya

जब से प्यारा यीशु आया जब से प्यारा यीशु आयामेरा जीवन बदल गयाजब से मैंने उसे है पाया मेरा जीवन बदल गया मुझे गम और मुसीबतों मेंसहारा देकर मेरे पापों का बोझ अपने ऊपर लेकर ए क्रूस पर खून अपना बहाया इस जहाँ की गन्दगी से मुझे छुड़ाया जान देकर मुझे गुनाहों से ए जब से दिल...

Jal ke liye hanfti jaise hirnee

जल के लिए हांफती जैसे हिरनी जल के लिए हांफती जैसे हिरनीवैसे हांफता हूँ तेरे लिएप्यासा हूँ हे प्रभु, मैं तेरा करतातेरी आराधना तू ही मेरा बल तू मेरी ढालसौंपता ये जीवन तेरे हाथप्यासा हूँ हे प्रभु मैं तेरा करतातेरी आराधना तू मेरा नाथ मेरे दिल का स्वामीमेरा सब कुछ तू ही...

Jo lakhon jibhen meri hon 3A

जो लाखों जीभें मेरी हों जो लाखों जीभें मेरी होंतो बस ना होवेंगी कि उचित रीति से करूं स्तुति त्राणकर्ता की येशु का नाम दूर करता डर और शोक मिटाता है हर पापी उसके सुनने से सुख पूरा पाता है वह तोड़ के पाप की शक्तियां छुड़ाता बंधुवा रक्त उसका मन शुद्ध करता है और मुझे शुद्ध...

Jao jao he mere chelo 550

जाओ जाओ हे मेरे चेलो जाओ जाओ हे मेरे चेलो करो प्रेम प्रचार जब मेरी इंजील सुनाओ कुछ न लीजो साथप्रेम रहे ह्रदय में हरदम प्रेम ही है दरकार गाँव बस्ती शहर ब शहर जितने है दुनियाँ मेंजंगल पर्वत नदी और नाले जाइयो सब के पार पिता पुत्र का प्रेम दिखाओ भव सागर के बीचप्रेम की...