Dhanye raat dhanye raat jismen

धन्य रात धन्य रात धन्य रात धन्य रात जिसमें ख्रीष्ट कृपानाथ स्वर्ग से आया है जगत में अपने पिता की गोद में से पापी मनुष्यों के पास पापी मनुष्य के पास धन्य रात धन्य रात पापी लोग डरो मत पाप से तुम्हें बचाने को ईश्वर बाप से मिलाने को जग में वह आता है जग में वह आता है धन्य...

Dekho dekho koi aa rha hai

देखो देखो कोई आ रहा है देखो देखो कोई आ रहा है, कैसा जलवा मसीह आ रहा है,आँखॆ अपनी उठाकर तो देखो, कैसी शान से मसीह आ रहा है वह भी कैसी सवारी हैं देखो, आसमान की बेदारी तो देखो,बाजे बजते हैं दूत गाते हैं, क्योंकि दूल्हा मसीह आ रहा है अब नहीं है वह कांटो का सेहरा, वह तो...

Dil mera le le pyare Yeshu

दिल मेरा ले ले प्यारे यीशु दिल मेरा ले ले प्यारे यीशुतूने इसे बनाया हैइसमें तू अपना घर बना लेजिसके लिए यह बनाया है दुनियाँ की सब चीजें निकालकरइसे पाक ओ साफ़ कर,गन्दगी गुनाहों की धोकरउस खून से जो बहाया है बहुत साल मैं रहा तुझ से दूरलापरवाही ने किया दूर,फ़ज़ल प्यार रहम...

Dil ke daag ko 190

दिल के दाग को धोवे कौन दिल के दाग को धोवे कौन लहू जो कि क्रूस से जारीमेरे मर्ज को खोवे कौन लहू जो कि क्रूस से जारीवो चश्मा है मामूर दाग़ दिल के करता दूरहै मुझको दिल मंज़ूर लहू जो कि क्रूस से जारी मेरे मर्ज़ का शाफ़ी है, लहू जो कि क्रूस से जारी,मुआफ़ी को वह काफी है, लहू...