Praise & Worship-1 |
1
न तो बल से, न शक्ति से
पर तेरी आत्मा के द्वारा
ये पहाड़ टल जायेगा-3,
पर तेरी आत्मा के द्वारा
2
उसके फाटकों में प्रवेश करुँगा
धन्यवाद के साथ
उसके आँगनों में स्तूति करुँगा,
मैं गाऊँगा ये दिन यहोवा ने बनाया,
मैं खुश हुआ कि आनन्दित किया,
आनन्दित किया मुझको, आनन्दित किया
मैं खुश हुआ कि आनन्दित किया
3
कितना महान परमेश्वर-3
जिसकी स्तूति करते हम
आओ तालियाँ बजायें हम- 3
जिसकी स्तूति करते हम
आओ झूमें नाचें गायें हम-3
जिसकी स्तूति करते हम
अपने हाथों को उठायें हम-3
जिसकी स्तूति करते हम
4
स्तूति आराधना उपर जाती है
आशीष लेकर नीचे आती है
प्रभु हमारा कितना महान
देखो हमसे करता है प्यार, हल्लिलूय्याह
विनती और प्रार्थना उपर जाती है
आशीष लेकर नीचे आती है
प्रभु हमारा कितना महान
देखो हमसे करता है प्यार, हल्लिलूय्याह
5
है शफ़क़्क़त तेरी ज़िन्दगी बेहतर-2
होठों से तारीफ़ मुबारक गाऊँगा
यीशु नाम से मैं हाथ उठाऊँगा-3
6
यीशु नाम की जय जय हो-2
उसके मार खाने से मैं चंगा हुआ
यीशु नाम की जय जय हो
7
उसने दाख़रस और तेल उंडेला
मेरी आत्मा को चंगा किया
यरीहो के किनारे अधमुआ पड़ा
उसने दाख़रस और तेल उंडेला
यीशु,यीशु, यीशु मैने तुझको पा लिया-3
मैने यीशु को पा लिया
8
हर बात में धन्यवाद करो-3
क्योंकि प्रभु की इच्छा यही है
तालियाँ बजाओ और धन्यवाद करो-3
क्योंकि प्रभु की
हाथों को उठाओ और धन्यवाद करो-3
क्योंकि प्रभु की
सुख में और दुख में धन्यवाद करो-3
क्योंकि प्रभु की
Praise & Worship-2 |
9
आराधना हो आराधना
ख़ुदावन्द यीशु की आराधना
शान्तिदाता की आराधना
मुक्तिदाता की आराधना
पवित्र दिल से आराधना,
प्रेमी मन से आराधना
मेरे मसीहा की आराधना,
जीवनदाता की आराधना
10
वो मेरा राजा, वो मेरा राजा,
मेरा राजा, यीशु की जय
गाओ हल्लिलूय्याह -2
हल्लिलूय्याह, यीशु की जय
वो आने वाला, वो आने वाला,
आने वाला, यीशु की जय
11
गाओ हल्लिलूय्याह उसकी जय- 4
प्रभुमहान है स्तूति के योग्य है- 2 है है है
गाये सारी पृथ्वी, उसकी जय- 4
12
This is the day-2,
that the Lord has made-2
We will rejoice-2,
and be glade in it-2
13
आज का दिन यहोवा ने बनाया है
हम इस में आनन्दित हो
प्रभु को महिमा मिले चाहे हो मेरा अपमान
वो बढ़े, मैं घटूँ, रहे उसी का ध्यान,
आज का दिन….
14
यीशु के पीछे मैं चलने लगा- 3
न लौटूंगा, न लौटूंगा
ग़र कोई मेरे साथ न आवे- 3,
न लौटूंगा, न लौटूंगा
संसार को छोड़ के, सलीब को ले के-3
न लौटूंगा, न लौटूंगा
15
यीशु का नाम है सारी ज़मी पर
जिससे हम पाते उद्धार
वो दुनियाँ में आया, लहू बहाया,
फिदिया जहान का दिया
हमको बचाने, खुशी दिलाने,
यीशु सलीब पर मुआ
16
प्याला खुशी से भरा जब हो- 2
करना दुआ और गान,
तब है कैसा आसान
प्याला खुशी से भरा जब हो
प्याला सूखा और खाली जब हो
तब दिल करता है बैठ करके रो
मर्जी होवे ऐ रब्ब, दुआ करूँगा तब
जब तक प्याला फिर भरपूर न हो
17
तेरा प्यार है महान, तेरा प्यार है जहाँ
मैं जो पहले मुर्दा था,
तूने ड़ाली मुझ में जान
क्यूँ न बोलूँ फिर मैं तेरी जय जयकार- 2
जय जयकार, तूने मेरे लिये
क्या कुछ न किया
18
बरक़त और इज़्ज़त और जय तेरी हो,
और जय तेरी हो और जय तेरी हो,
कि तू ही तख़्त पर है
तारीफ़, तारीफ़ मिल के करो सब तारीफ़
तारीफ़, तारीफ़, कि तू ही तख़्त पर है
Praise & Worship-3 |
19
प्रभु का धन्यवाद करुँगा
उसकी संगति में सदा रहूँगा
साथ चलूँगा में जय ज़रूर पाऊँगा
प्रभु का धन्यवादकरुँगा
न देगी मुझे दुनियाँ कभी भी
कोई सुख और शान्ति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको
मेरी ज़िन्दगी की हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी ना डरुगाँ कभी ना हटूगाँ
चाहे जान भी देना पड़े
कितना अच्छा है वो कितना धन्य वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रुरतों को पूरी करता है वो
कोई घटी नही मुझको
20
Alive, alive,
alive forever more
My Jesus is alive,
alive forever more
Sing Halleluiah,
Sing Halleluiah,
My Jesus is alive…
21
आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई
शरीर प्राण आत्मा में
शान्ति आनन्द देता है
जान से भी प्यारा प्रभु, तो प्रार्थना करो
आराधना करो, वो अच्छा कितना भला है
छुटकारा पायें हमेंशा हल्लिलूय्याह
माँगो तो तुम्हे मिलेगा,
ढूंढ़ो तो तुम पाओगे
खटखटाओ खोलेगा
स्वर्ग की आशीषें
पाओ तुम उससे अभी
प्रार्थना करो निरन्तर
प्रार्थना करो विश्वास से
धर्मी जन की प्रार्थना
विश्वास की प्रार्थना
तोड़ती है सारे बन्धन
22
रक्तम जयम-7
यीशु मेरा चरवाहा है – 3
बोलो है ना हाँ
जीवन की रोटी यीशु ही है-3
बोलो है ना हाँ
23
जब आत्मा प्रभु का मण्डरायेगा
मैं नाचूँगा मैं नाचूँगा
मैं नाचूँगा दाऊद की तरह
जब आत्मा प्रभु का मण्डरायेगा
मैं गाऊँगा मैं गाऊँगा दाऊद की तरह
जब आत्मा प्रभु का मण्डरायेगा
मैं हाथ उठाऊँगा
मैं हाथ उठाऊँगा दाऊद की तरह
जब आत्मा प्रभु का मण्डरायेगा
ताली बजाऊँगा
ताली बजाऊँगा दाऊद की तरह
Medley |
आया है यीशु आया है
मुक्ति ले साथ आया है
जंगल में मंगल दूत मिले गाते,
जय जय हो प्रभु जय जय हो
शान्ति मेल लाया है
मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा
पापिन तारण कारण मेरा
प्यारा प्रभु जन्मा
मरियम बैठी गौशाले में
आया दूत स्वर्ग से
बोला कवांरी मरियम से कि
लो सलाम हमारा जी
तेरा हो अभीषेक अमन के राजकुमार
आज हमारे दिल में जनम ले,
हे प्रभु येशु महान
ओ मैने पहले से कह दई
मसीह मरियम का जायो रे
स्वर्ग लोक से आया फरिश्ता
ढिंग मरियम के रे
मरियम से वो यूँ बोला
तेरा बेटा होगा रे
अचरज कर के मरियम बोली
सुनो फ़रिश्ता रे
ब्याह हुआ ना इब लो मेरा
कैसे होगा रे
गुनेहगारों को देने सहारा
आया चरनी में तारणहारा
मैदानों में करते रखवाली,
चमकी रौशनी खूब निराली
आया दुनिया में यीशु जलाली,
यह शुभ सन्देशा आया
Thanks 👍
Thanks 👍